कौन थी रानी पद्मावती- चित्तौड़ की रानी पद्मनी का इतिहास

By vicky  |  May 15, 2020 No comments


कौन थी रानी पद्मावती (History of Padmavati)- चित्तौड़ की रानी पद्मनी का इतिहास Kon thi Rani Padmavati, Kya Tha unka Itihas
कई सदी बीत जाने के बाद अब लोको की पद्मावती (पदमनी) के बारे में जानने की जिज्ञासा बहुत बढ़ चुकी है वैसे तो रानी पद्मावती का इतिहास वर्षो पुराना है लेकिन जब बॉलीवुड के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उनकी जीवनी पर फिल्म बनाने के लिए शूटिंग शुरू की तो मामला तूल पकड़ गया ये फिल्म कई विवाद और सच के बीच फंस के भी आखिर रिलीज़ हुई और लोगो ने खूब प्यार दिया आइये जानते है रानी पद्मावती का इतिहास (Kon thi Rani Padmavati, Kya Tha unka Itihas) History of Padmavati
History of Padmavati

रानी पद्मावती का इतिहास- History of Padmavati

पद्मावती जो की पद्मिनी भी कहा जाता है चित्तौड़ की रानी थी उनका इतिहास १२वी और १३वी सदी का जब दिल्ली के सिंहासन पर सल्तनत का राज था यहाँ के सुल्तान ने अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए कई बार मेवाड़ पर आक्रमण किया इनमे से एक आक्रमण अलाउद्दीन खिलजी का था उसने सुन्दर रानी पद्मिनी Padmavati को पाने के लिए किया था   ये कहानी खिलजी के इतिहासकारो ने किताबो में लिखी थी ताकि वो राजपूत प्रदेशो पर आक्रमण को सिद्ध कर सके कुछ इतिहासकार इस कहानी को गलत बताते है की यह राजपूत शौर्य को जलील करने के लिए लिखी गई है
History of Rajasthan 
सुल्तान के साथ चित्तौड़ की चढ़ाई में उपस्थित अमीर खुसरो में एक इतिहासलेखक की स्थिति से तो 'तारीखे अलाई' में और सहृदय कवि के रूप में अलाउद्दीन के बेटे खिज्र खां और गुजरात की रानी देवलदेवी की प्रेमगाथा 'मसनवी खिज्र खां' में ही इसका कुछ संकेत किया है | पद्मावत, तारीखे फरिश्ता और इतिहासकार टाड के संकलनों में तथ्य केवल यहीं है कि चढ़ाई और घेरे के बाद अलाउद्दीन ने चित्तौड़ को विजित किया, वहां का राजा रत्नसेन मारा गया और उसकी रानी पद्मिनी ने राजपूत रमणियों के साथ जौहर की अग्नि में आत्माहुति दी। इसके अतिरिक्त अन्य सब बातें कल्पित हैं।

Author: vicky

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Latest News & Job. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP