Paytm account kaise banaye- पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये मोबाइल से

By vicky  |  May 15, 2020 No comments


Paytm account kaise banaye hindi me- Paytm Wallet पर अपना नया खाता (Account) बनाना का तरीका- इस आर्टिकल के माध्यम से हम बताएंगे की मोबाइल नंबर से पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये (Paytm ID). दोस्तों जब से इंडिया को कैशलेस (Cashless) बनाने की बात उठी तब से डिजिटल Transaction पर बहुत जोर दिया रहा है इसलिए सभी बैंक्स अपन customer (ग्राहकों) को इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा दे रहा है इसके साथ ही आज -वॉलेट का उपयोग भी काफी बढ़ गया है अगर आज तक अपने Paytm Wallet का उपयोग नहीं किया है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत महतवपूर्ण होगी   यहाँ हम आपको बताएंगे की Paytm account kaise banaye और Paytm Wallet पर अपना खाता कैसे खोले

Paytm account kaise banaye hindi me- Paytm Wallet पर अपना नया खाता (Account) बनाना का तरीका-

Paytm Mobile Wallet क्यों उपयोगी है ?

Dosto ajkl Paytm Mobile wallet bhut lokpriy ho gya hai. Lakho log Paytm Account bnakar iska upyog apni rojmra Jingdi me Karr he hai | आज Paytm के माध्यम से आप घर बैठे पानी बिल, बिजली बिल,गैस का बिल ऑनलाइन भर सकते है इसके अलावा Mobile Recharge, Movies, Train, Flights आदि की Tickets Mobile से ही Book कर रहे है.
Kya aap bhi Paytm Wallet ko Apna Batuwa Banana Chahte hai? Kya aap bhi Paytm Account banakar Ghar Baithe Pani, Bijli, Mobil Recharge, Landline Phone Bill aadi ka Payment apne mobile se hi krna chahte Hai to yaha se Paytm account kaise banaye or Paytm Wallet पर अपना नया खाता (Account) बनाना का तरीका jarur dekhe

Paytm Account Kaise Banaye Mobile se 

तो चलिए दोस्तों हम आपको अपने mobile Phone पर Paytm Account बनाने का तरीका बताने जा रहे है, इसके द्वारा आप आसानी से अपने मोबाइल में Paytm खाता बनाकर इसका रोज उपयोग कर सकते है

1. Paytm Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Paytm mobile App को फ़ोन में Install करना है इसके लिए आप Goolge Play Store में जाके Paytm सर्च करना होगा
2. Install करने के बाद जब आप App को ओपन करोगे तोह आपको भाषा सेलेक्ट करनी है, Paytm 10 भाषाओ में उपस्थित है। यहाँ से आपको Create a New Account पर क्लिक करना है और फ़ोन नंबर डाले जिस पर आपको  Paytm Account बनाना है नंबर डालने के बाद आपको Password डालना होता है और उसके बाद यदि आप चाहे तोह अपना Email ID डाल सकते है, लेकिन जरुरी नहीं है|
3. Paytm Account Verification के लिए आपके मोबाइल में OTP (One Time Password) आएगा, इसे भरकर Done पर क्लिक करे  
4. OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ जानकारी और मांगता है. इसमें आपका First Name, Last Name, Date of Birth, Sex (लिंग) को भरना पडता है. इस जानकारी को भरकर Confirm Button पर Tap कीजिए.
5. इतना करते ही आपका Paytm Account तैयार है, अब आप इसमें अपने Bank Account से पैसे Add करके यूज़ में ले सकते है| Paytm में आप अपने Bank Account को BHIM UPI से भी कनेक्ट कर सकते है जिससे आप फ़ास्ट ट्रांसेक्शन और अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाओगे|

Paytm Profle Edit Process 

अब आप Paytm account kaise banaye hindi में ये सिख लिया है लेकिन इसको अच्छे से उपयोग करने के लिए आपको Profile Edit करनी होगी और अपने Paytm account को KYC से जोड़ना होगा KYC का मतलब है की आपको Paytm डिस्ट्रीब्यूटर से अपने आधार कार्ड देके KYC पूरी करनी होगी
Profile को edit करने पर जब कभी कोई दूसरा इंसान आपको पैसे भेजता है तो उसे ये कन्फर्म करने में बहुत ही आसानी रहती है की ये आपका ही अकाउंट है, क्यों की जब सामने वाला वयक्ति आपके नंबर डालता है तो उसे आपकी Photo और नाम दिखाई देता है|



Author: vicky

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Latest News & Job. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP