पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना खाता आधार कार्ड से लिंक करें

By vicky  |  August 11, 2020 No comments

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना खाता आधार कार्ड से लिंक करें

अगर आपके खाते में पैसे नहीं आये है तो अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना के खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाए और खाता आधार से लिंक करने की प्रकिया समझे |

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को यह जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं कि आप अपने किसान सम्मान निधि योजना के खाता को आधार कार्ड से लिंक किस तरह से कर सकेंगे। किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सरकार 6000 रूपयों की मदद हर साल तीन किश्तों के द्वारा प्रदान करेगी, प्रत्येक 4 महिने के पश्चात किसानों को 2000 रूपयों की प्राप्ति होगी।हर किसान को सरकार 4 महीने की किस्त के हिसाब से  किसान के बैंक खाते में पैसे डालेगी।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना खाता आधार कार्ड से लिंक करें

परन्तु जिन किसानों का खाता आधार से लिंक नहीं है उन्हें पहली किश्त तो मिल गई पर दूसरी किश्त नहीं मिलेगी इसीलिए लाभार्थिओं का अपने किसान सम्मान निधि योजना खाते को आधार से लिंक करवाना ज़रूरी है, वरना उन्हें किश्त प्राप्त नहीं होगी। गलत जानकारी देने पर किसान को इस योजना का पैसा प्राप्त नहीं होगा। अत: इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने सही दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करवाए।

इसीलिए यदि आपने अब तक अपने किसान सम्मान निधि योजना खाते को आधार लिंक ना करवाया हो तो शीघ्र ही करवा लें। लद्दाख, जम्मू कश्मीर, मेघालय एवं असम को खाते को आधार लिंक करवाने हेतु 31 मार्च 2020 तक की छूट मिली थी।

इस योजना के लाभ उन छोटे तथा सीमांत किसानों को मिलेंगे, जिनके पास 2 हेक्टेयर या उससे कम खेती करने लायक ज़मीन होगी। इस योजना के लाभ देश के लगभग 14 करोड़ किसानों को प्राप्त होंगे। किसानों को 31 मार्च 2019 को पहली किश्त डायरेक्ट बैंक ट्रांस्फर के ज़रिए मिली थी। सरकार के कथन अनुसार लगभग 7.60 करोड़ लाभार्थिओं को सरकार के द्वारा धनराशि प्रदान की जा चुकी है।

किसान सम्मान निधि योजना की खाता आधार से लिंक करवाने के लाभ:

जिन किसानों का बैंक खाता आधार कार्ड के साथ लिंक होगा, सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी अथवा किसी योजना के अंतर्गत मिलने वाले पैसे सीधे उनके बैंक खाते में डाल दिए जाएँगे।

Click Here to Apply Online for Pradhanmantri Ujjwala Yojana 2020 (प्रधानमंत्री उज्जवला योजना आवेदन )

Click Here To Apply Onlinefor PM Kisan Samman Nidhi Account Link With Aadhar Card

जिन भी किसानों का खाता आधार से लिंक नहीं है उन्हें पहली किश्त तो मिल गई थी परन्तु दूसरी किश्त नहीं मिलेगी, इसीलिए लाभार्थिओं का अपने किसान सम्मान निधि योजना खाते को आधार से लिंक करवाना ज़रूरी है, ताकि उन्हें बाकी की किश्तें प्राप्त हो सके।

आधार सीडिंग की जो सुविधा है उसको इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरह से लाभार्थी ले सकेंगे।

किसान सम्मान निधि योजना की किश्त को ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले आवेदक को योजना के ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट करना चाहिए।
  • इसके बाद, आवेदक के सामने होम पेज स्क्रीन पर आएगा, इस होम पेज परफार्मर्स कॉर्नरके विकल्प पर आवेदक को क्लिक करना पड़ेगा।
  • फिर, आवेदक कोबेनेफिशरी  स्टेटस  के विकल्प पर क्लिक करना पड़ेगा।
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक पेज स्क्रीन पर आएगा, जिस पर आधार नंबर, मोबाइल नंबर (जो मोबाइल नंबर बैंक से लिंक्ड हो), अकाउंट नंबर, इनमें से किसी भी एक की मदद सेबेनेफिशरी  स्टेटस  को देखा जा सकता है।
  • इसके बाद, आवेदक को उस पेज में नीचे की तरफ अपनी किश्त के बारे में सारी जानकारी दिख जाएगी।

किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक इस प्रकार करें:

ऑफलाइन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आवेदक को अपने आधार कार्ड के ज़ेरक्स के साथ उस बैंक में जाना पड़ेगा जिसमें उनका खाता है।
  • उसके पश्चात, उन्हें बैंक कर्मचारी को यह बताना पड़ेगा कि वे अपने किसान सम्मान निधि योजना खाता को आधार से लिंक करवाना चाह रहें हैं।
  • अंत में, उन्हें बैंक कर्मचारी को अपने आधार कार्ड के ज़ेरक्स पर हस्ताक्षर कर के देना पड़ेगा, जिसके बाद बैंक कर्मचारी आवेदक के किसान सम्मान निधि योजना खाता को आधार से लिंक कर देंगे।

ऑनलाइन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले आवेदक को बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को विज़िट करें अथवा यदि वे नेट बैंकिंग पर एक्टिव हों तो अपना नेट बैंकिंग में लॉग इन करें।
  • फिर वे इंफॉरमेशन एंड सर्विस के विकल्प में अपडेट आधार नंबर पर क्लिक करें एवं अपना आधार नंबर डालें।
  • इसके बाद, वे अपना खाता नंबर एवं मोबाइल नंबर डालें, जिसके बाद आवेदक का किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक हो जाएगा।
  • खाता आधार से लिंक हो जाने के पश्चात आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक संदेश आएगा कि उनका किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार कार्ड से लिंक किया जा चुका है।
  • किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक करने की प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न तथा उनके उत्तर (FAQs): 
  • क्या किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक करना ज़रूरी है और यदि है तो फिर क्यों?
  • जी हाँ, किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक करना इसीलिए ज़रूरी है क्योंकि योजना की दूसरी किश्त प्राप्त करने हेतु किसानों का खाता आधार लिंक्ड होना ही चाहिए, अन्यथा उन्हें दूसरी किश्त प्राप्त नहीं होगी।             
  • इस योजना के लाभ उठाने हेतु पर्मानेंट बैंक अकाउंट होना ज़रूरी है क्या?
  • जी हाँ, केवल पर्मानेंट बैंक अकाउंट होने पर ही लाभार्थी को उनकी राशि सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांस्फर कर दिया जाएगा।
  • योजना के लाभार्थी होने के लिए आयु सीमा ज़्यादा से ज़्यादा कितना होना चाहिए?
  • लाभार्थी होने के लिए आयु की कोई सीमा नहीं है, किसी भी आयु के व्यक्ति जो इस योजना की पात्रता रखते हैं, वो आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
  • क्या किसान सम्मान निधि योजना के तहत सभी किसानों को लाभ की प्राप्ति हो सकेगी?
  • जी नहीं, किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवल जो छोटे एवं सीमांत किसान होंगे उन्हें ही लाभ की प्राप्ति हो सकेगी, जो बड़े किसान हैं वे इस योजना के लाभ नहीं ले सकेंगे।
  • क्या किसान सम्मान निधि योजना के ज़रिए देश के सभी राज्यों के किसानों को लाभ की प्राप्ति होगी?
  • जी हाँ, किसान सम्मान निधि योजना के ज़रिए देश के सभी राज्यों के किसानों को लाभ की प्राप्ति होगी, परन्तु यह ज़रूरी है कि वे छोटे एवं सीमांत किसान हो और इस योजना की पात्रता रखते हों।

हम यह उम्मीद करते हैं कि आपको आज का हमारा यह आर्टिकल ज़रूर पसंद आया होगा। हमारा आज का यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह आप हमें अपने बहुमूल्य कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताएँ |

Author: vicky

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Latest News & Job. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP