CBI ने पूछा रिया से, क्या 8 जून को आपने सुशांत से ब्रेकअप कर लिया था मिला यह जवाब

By vicky  |  August 29, 2020 No comments



Sushant singh rajput सुसाइड case इन दिनों मीडिया में छाया हुआ है इस केस में sushant singh की गर्लफ्रेंड riya चक्रवर्ती को मुख्य आरोपी माना जा रहा है उनके ऊपर कई चीजों को लेकर शक किया जा रहा है कल CBI ने मुंबई स्थित DRDO गेस्ट हाउस में रिया से कई सवाल किए CBI की पूछताछ लगभग 10 घंटे तक चली खबरों की मानें तो CBI आज भी रिया से पूछताछ करेगी इसके साथ ही सभी आरोपियों को एक साथ बैठक कर भी सवाल जवाब किए जा सकते हैं

10 घंटे चली पूछताछ

10 घंटे लंबी चली पूछताछ के बाद Riya ऐसे ही डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकली तो मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया वह घर की ओर जा रही थी लेकिन वहां भी जब ढेर सारी मीडिया की तो सांताक्रुज पुलिस स्टेशन चली गई Riya ने हाल ही में एक मीडिया चैनल के को इंटरव्यू देकर अपना पक्ष भी रखा था यह उन्होंने CBI की पूछताछ से पहले किया था| जब खबरों की माने तो कल रिया से एक खास सवाल पूछा तो वह उसका साफ-साफ जवाब नहीं दे सकी उन्होंने गोल मटोल जवाब देकर CBI को उलझाने की कोशिश की


8 जून को सुशांत से Broke up पर क्या बोली रिया

दरअसल कल सुबह CBI ne riya से सवाल किया कि क्या 8 जून को आपने सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप कर लिया था यदि हां तो  इस की वजह क्या थी हालांकि जब जवाब देने की बात आई तो रिया ने कुछ भी साफ नहीं का वे गोलमोल बातें करने लगी के चलते cbi को भी रिया की तरफ से इस सवाल का कोई जवाब नहीं मिला


गौरतलब है किRiya  सुशांत के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी लेकिन 8 जून को सुशांत का प्लेट छोड़ कर चली गई थी इसके बाद 14 जून को पुलिस को फ्लैट में Sushant का मृत शरीर मिला था मुंबई पुलिस ने इसे शुरुआती जांच के बाद सुसाइड बताया था हालांकि फैंस और परिवार वाले CBI जांच की मांग कर रहे थे जब आखिरकार सीबीआई इस केस में एक्टिव हो गई और हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है


फिलहाल रिया चक्रवर्ती इस Case की सबसे मुख्य कड़ी साबित हो सकती है इसलिए सीबीआई Riya से हर तरह से सवाल पहुंच रही है हाल ही में रिया के फोन से  ड्रग्स को लेकर एक व्हाट्सएप चैटिंग मिली थी इस संबंध में ईडी ने गौरव आर्य को सम्मन भेजा है उन्हें 31 अगस्त को मुंबई में पेश होने के लिए कहा गया है

 

Author: vicky

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Latest News & Job. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP