सुशांत के पिता के वकील बोले- रिया ने सीबीआई जांच में सहयोग नहीं किया तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है

By vicky  |  August 24, 2020 No comments

सुशांत के पिता के वकील बोले- रिया ने सीबीआई जांच में सहयोग नहीं किया तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच कर रही CBI रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों से कभी भी पूछताछ कर सकती है इस बीच सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा CBIअपना होमवर्क पूरा करने के बाद रिया से सवाल-जवाब शुरू करेगी रिया आज जांच में सहयोग नहीं करेगी तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती हैं

कॉल डिटेल सामने रखकर रिया से कुछ सवाल पूछे जा सकते हैं

 सिद्धार्थ  पीठानी से लगातार तीसरे दिन पूछताछ

उधर CBI की एक टीम ने सोमवार को  वॉटर स्टोन रिसोर्ट के स्टाफ के बयान के लिए और कई डॉक्यूमेंट में जुटे डिप्रेशन के वक्त सुशांत सिंह रिसोर्ट में रुके थे सुशांत के खाते से हुए फाइनेंशली ट्रांजैक्शन की कड़ियां जोड़ने के लिए CBI की एक टीम प्रवर्तन निदेशालय के संपर्क में भी है सीबीआई ने सुशांत के  फ्लैटमेट रहे पिठानी और कुक नीरज सिंह से सोमवार को भी पूछताछ की सुशांत के सीए रजत मेवाती से सवाल-जवाब किए गए सीबीआई ऊपर कूपर हॉस्पिटल की गई  जहां सुशांत का पोस्टमार्टम हुआ था

 सूत्रों के मुताब सीबीआई अफसर 8 जून से 14 जून तक की पूरी घटना की पड़ताल कर रहे हैं वह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि सुशांत सिंह की मानसिक स्थिति कैसी थी खासकर रिया से आखरी बार मुलाकात के बाद सीबीआई अभी पता लगाना चाहती है कि रिया के जाने के बाद सुशांत ने किस-किस से बात की और 12 जून तक  बहन के साथ रहने पर उनका व्यवहार कैसा था

 सुशांत के फ्लैट मालिक से फिर पूछताछ हो सकती है

 सीबीआई की टीम ने सुशांत के फ्लैट मालिक संजय लालवानी से रविवार को पूछताछ की थी उनसे रेंट एग्रीमेंट की कॉपी लेकर कुछ और जानकारी मांगी है इसलिए एक बार फिर पूछताछ की जा सकती है बांद्रा के नोट ब्लैक मोट ब्लैक अपार्टमेंट के छठे और सातवें फ्लोर के चार प्लेट को उसने 3 साल की लीज पर लिया था हर महीने का किराया 450000 था हर साल 10%किराया बढ़ाने का एग्रीमेंट था

Author: vicky

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Latest News & Job. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP