खाने को रोटी नहीं इनकम टैक्स ने मारा छापा तो निकली 100 करोड़ की मालकिन

By vicky  |  August 22, 2020 No comments

खाने को रोटी नहीं इनकम टैक्स ने मारा छापा तो निकली 100 करोड़ की मालकिन

कहते हैं जब ऊपर वाला देता है तो पूरा छप्पर फाड़कर देता है पर जरूरी नहीं कि इंसान को मिल भी जाए क्योंकि जब किस्मत में नहीं होता तो सामने पड़ी चीज भी हाथ नहीं आती आज हम आपको संजू देवी के बारे में बताने जा रहे हैं पति की मौत के बाद संजू देवी की कमाई का कोई जरिया नहीं है और दो बच्चों को पढ़ने के लिए खुद ही मजदूरी करती संजू देवी खेत के अलावा जानवर पाल कर गुजारा कर hai एक साधारण सी महिला है

 दरअसल मामला कुछ ऐसा ही है jaipur  में income tax विभाग को 100 करोड़ की संपत्ति की मालकिन है पर परिवार चलाने के लिए  पाई-पाई की mohtaj hai इनकम टैक्स विभाग ने जयपुर दिल्ली हाईवे पर 100 करोड़ से ज्यादा की कीमत की 64 बीघा जमीन खोज निकाली है जिसकी मालकिन एक आदिवासी महिला है और उसे यह भी पता नहीं कि उसने जमीन कब खरीदी और कहां पर है इनकम टैक्स विभाग ने इन जमीनों को अपने कब्जे में ले लिया है

 जयपुर दिल्ली हाईवे पर दंड गांव में इन जमीनों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बैनर लगा दिया है और इस बैनर पर लिखा है बेनामी संपत्ति निषेध अधिनियम के तहत इस जमीन को बेनामी घोषित करते हुए आयकर विभाग अपने कब्जे में ले रहा है 5 गांव के 64 बीघे जमीन पर लगे बैनर पर लिखा हुआ है है कि इस जमीन की मालकिन Sanju Devi मीणा है जो इस जमीन की मालकिन नहीं हो सकती लिहाजा इस जमीन को income tax  विभाग फौरी तौर पर अपने कब्जे में ले रहा है

 जब इस मामले की जांच पड़ताल की गई तो दीपावास गांव में पहुंची तो संजू देवी मीणा ने का कि उसके पति और ससुर मुंबई में काम किया करते थे उस दौरान 2006 में उसे जयपुर के आमेर मे ले जाकर एक जगह पर अंगूठा लगवाया गया था मगर उनके पति की मौत को 12 साल हो गए हैं

 और वह है नहीं जानती कि कौन सी संपत्ति उनके पास है और कहां पर है पति की मौत के बाद 5000 कोई घर पर दे जाता था जिसमें से ढाई हजार  फुफेरी बहन साथ रहती थी और ढाई हजार में रहती थी लेकिन कई साल हो गए अब पैसे भी देने कोई नहीं आता मुझे तो आज ही पता चला कि मेरे पास इतनी संपत्ति है

 जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को शिकायतें मिली थी कि दिल्ली हाईवे पर बड़ी संख्या में दिल्ली और मुंबई के उद्योगपति आदिवासियों के फर्जी नाम पर जमीन खरीद रहे हैं इनका सिर्फ कागजों में लेन-देन हो रहा है कानून के मुताबिक आदिवासी की जमीन आदिवासी ही खरीद सकता है कागजों में खरीदने के बाद यह अपने लोगों के नाम से पावर ऑफ अटॉर्नी Jone करा कर रख लेते हैं इसके बाद Income tax  विभाग ने इसके असली मालिक की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि जमीन की मालकिन राजस्थान के सीकर जिले के नियम के थाना तहसील के दीपावास गांव में रहती है पहाड़ियों के नीचे बसे इस गांव में पहुंचना आसान नहीं है

Author: vicky

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Latest News & Job. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP