नौकरी का मौका-रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे होगा भर्ती में चयन बिना परीक्षा दिए

By vicky  |  August 16, 2020 No comments

बिना परीक्षा दिए नौकरी का मौका-रेलवे में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, ऐसे होगा भर्ती में चयन

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे Bilashpur में अप्रेंटिस के432 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई, 10th पास के लिए नौकरी लगने का अच्छा मौका, अभ्यर्थी का चयन 10th ke अंक और ITIमें प्राप्त अंको के आधार पर किया जायेगा, रेल्वे में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 24 years से अधिक नहीं होनी चाहिए, अधिक जानकारी देखे-www.secr.indianrailways.gov.in

रेल्वे में अप्रेंटिस के 432 पदों पर विज्ञप्ति जारी हुई-

नमस्कार दोस्तों  इस पेज में रेल्वे में अप्रेंटिस के विभिन्न 432 Post के लिए निकली Bhartiके बारे में सम्पूर्ण जानकारी बताएगी | दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे Bilashpur मंडल में अप्रेंटिस एक्ट-1961 के अंतर्गत निम्नलिखित पदनामित ट्रेडो पर अप्रेंटिस के रूप में चयन के लिए बिलासपुर मण्डल हेतु पात्र उम्मीदवारो से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए है |

आवशयक पात्रता रखने वाले आवेदक दिनांक 01/08/2020 से 30/08/2020 तक Online Apply कर सकते है | Bhartiसे संबंधित अन्य जानकारी जैसे-पदों का विवरण, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क एवं सामान्य निर्देश आदि के आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े |

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर भर्ती 2020

इस पेज में रेल्वे में अप्रेंटिस के लिए निकली विज्ञप्ति की सम्पूर्ण जानकारी आपको एक सारणी के द्वारा समझाएगी . जिससे आप bharti प्रक्रिया की जानकारी आसानी से समझ पाएंगे |

विभाग का नाम:-

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे, बिलासपुर मण्डल

पदों की संख्या:-

432 post

कोपा:-

90 post

स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी):-

25 post

स्टेनोग्राफर (हिंदी):-

25 post

फिटर:-

80 post

इलेक्ट्रिशियन:-

50 post

वायरमैन:-

50 post

इलेक्ट्रॉनिक/मैकेनिक:-

06 post

आर..सी. मैकेनिक:-

06 post

वेल्डर:-

40 post

प्लम्बर:-

10 post

मेसन:-

10 post

पेंटर:-

05 post

कारपेन्टर:-

10 post

मशीनिष्ट:-

05 post

टर्नर:-

10 post

शीट मेटल वर्कर:-

10 post

शैक्षणिक योग्यता:-

10th or ITI

आयु सीमा:-

15 to 24

चयन प्रक्रिया:-

प्रवीणता सूची के आधार पर

आवेदन प्रक्रिया:-

01/08/2020 to 30/08/2020

अधिकारिक वेबसाइट:-

www.secr.indianrailways.gov.in

आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता-

  1. शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता-अभ्यर्थी को 10th or 12th पद्धति के तहत 10th(मैट्रिक) या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए | इसके अलावा अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित ट्रेड में आई.टी.आई की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए |
  2. आयु सीमा-अभ्यर्थी की आयु दिनांक 01/07/2020 को 15 वर्ष से कम तथा 24 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए |
  3. Selection Procedure for Recruitment
  4. प्रवीणता सूची बनाने हेतु निम्नलिखित मापदंड अपनाया जायेगा, अभ्यर्थी द्वारा मैट्रिक (न्यूनतम 50% अंक prapt हेतु आवश्यक होगा) तथा आई.टी.आई. में प्राप्त अंक प्रतिशत को समान भारता देते हुए प्रवीणता सूची जारी की जाएगी |
  5. (स्थापना नियम क्रमांक 201/ 2017) अभ्यर्थी apply करते समय अपने 10वीं और ITI के अंक को portal पर योग्यता सेक्शन में निश्चित रूप से भरे अन्यथा आपके आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा तथा आपका आवेदन स्वतः निरस्त हो जायेगा |
  6. अभ्यर्थी के लिए सामान्य दिशा-निर्दश एवं जानकारी-
  7. आवेदन केवल अधिकारिक वेबसाइट से ही करे-https://apprenticeshipindia.org/
  8. यदि अभ्यर्थी अजा/अजजा/अपिव समुदाय से हो तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हाल ही का jati parman patr को वेबसाइट पर अपलोड करे |किसी भी प्रकार की पैरवी या दबाव डालने पर अभ्यर्थी अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा |
  9. आवेदक को प्रशिक्षु के रूप में joynigके पहले आने-जाने पर किसी भी प्रकार का टीए/ डीए नहीं दिया जायेगा |
  10. यदि अभ्यर्थी सत्यापन के लिए अपेक्षित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में अक्षम हो एवं किसी प्रकार के विसंगत देखी जाती है, तो उनकी उम्मीदवारी Rijecatकर दी जाएगी |
  11. यदि Railway administrationको ऐसी जानकारी प्राप्त होती है, कि अभ्यर्थी/ चयनित अभ्यर्थी ने गलत/जाली/झूठा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया है, तो रेल प्रशासन किसी भी चरण में चयन होने के बाद जारी प्रशिक्षण के दौरान भी बिना किसी सूचना के बर्खास्त करने का अधिकार रखता है |
  12. रेल प्रशासन अभ्यर्थी का चयन होने या बुलावा मिलने पर जबाव भेजने के लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायित्व नहीं लेता है | इस कार्यालय में जमा किये गए आवेदन के संबंध में किसी भी व्यक्ति या संगठन से पत्राचार नहीं किया जायेगा |
  13. जो दिव्यांग का लाभ लेना चाहते है, वे समक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करे (अथार्त केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा विधिवत गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी
  14. The acceptance / rejection of the application of the
  15. candidate will be considered final by the Railway Administration for the
  16. eligibility related decision and the type of selection.

South East Central Railway Bilaspur Recruitment 2020 Applynow

RRB ALP

Contact the office number 07752-243635 for assistance.

Note - In case of any doubt / contradiction, only the English format of the notification will be valid.

 

Author: vicky

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Latest News & Job. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP