B.Ed बेरोजगारों ने रखी अपनी मांग, REET के 50000 पद किए जाए

By vicky  |  September 09, 2020 No comments

REET के पद 50,000 किए जाए, B.Ed berojagaar ने रीट परीक्षा को लेकर रखी अपनी मांग

 


B.Ed बेरोजगार संघ ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री से कहा कि REET के पदों की संख्या को बढाकर 50 हजार की जाए, REET लेवल 1 में B.Ed अभ्यर्थियों को शामिल किया जाए, REET level 2 में स्नातक का वैटेज खत्म किया जाए,बाहरी राज्यों का कोटा खत्म किया जाए, एक प्रमाण पत्र से एक नौकरी ही मिले, REET Bharti  प्रक्रिया का Schedule जारी हो |

बेरोजगार संघ द्वारा  REET Exam  को लेकर रखी गई मांगो के बारे में अवगत करवा रही है | Rajasthan प्रदेश के शिक्षा मंत्री Govind Singh Dotasra ने अपने पुत्र Avinash को जन्मदिन की बधाई ट्विटर के माध्यम से दी थी |

इसी के साथ soshal meediya par janmadin की बधाई का शिलशिला शुरू हो गया था | प्रदेश के बहुत से लोगो ने मंत्री के पुत्र को  janmadin की बधाई दी और उनकी लम्बी उम्र की कामना भी करि थी | इसी क्रम में ट्विटर पर B.Ed बेरोजगार संघ ने मंत्री के सामने  REET परीक्षा को लेकर अपनी मांग भी रख दी थी | उन्होंने ट्विटर के जरिये ही मंत्री से कहा कि REET के पदों की संख्या 31000 से बढ़ाकर 50,000 कि जाए  

इसके अलावा भी उन्होंने करीब 6-7 बिन्दु रखे थे | जिसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस पेज के माध्यम से देने wale है | REET भर्ती की घोषणा प्रदेश की Sarkar  द्वारा दिसम्बर 2019 में की गई थी | लेकिन आज करीब 8 month बाद भी   REET की विज्ञप्ति और पाठ्यक्रम जारी नहीं हो सका है |

B.Ed बेरोजगारों ने कहा रीट के पदों की संख्या बढ़ाई जाए-

शिक्षा मंत्री जी के पुत्र अविनाश के जन्मदिन पर बधाई देने के साथ साथ लोगो ने विभिन्न  Bhartiyo से जुड़ी बातें भी उनके सामने रख डाली थी |B.Ed बेरोजगार संघ ने शिक्षा मंत्री जी के सामने निम्न बिंदु रखे |

उन्होंने कहा कि चयन केवल रीट से ही किया जाए 

  • REET Level 1 में B.Edके अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाए |
  • REET Level 2  में स्नातक का वैटेज खत्म किया जाए |
  • REET में पदों की संख्या  31000 से बढाकर 50000 की जाए |
  • एक certificate से एक नौकरी ही मिले |
  • Bharti प्रक्रिया में बाहरी राज्यों का कोटा खत्म किया जाए |
  • REET Bharti  प्रक्रिया का कार्यक्रम (Schedule) जारी हो |
  • REET की विज्ञप्ति  8 Month बाद भी जारी नहीं हुई-


Rajasthan Sarkar  (अशोक गहलोत) सरकार द्वारा REET Bharti की घोषण दिसम्बर 2019 में की गई थी | लेकिन आज 8 Month का समय बीतने के बाद भी Sarkar  द्वारा विग्यप्ति जारी नहीं की गई है | प्रदेश के लगभग 10 लाख से अधिक बेरोजगारों को इंतजार है,कि आखिर  State government REET की विज्ञप्ति और पाठ्यक्रम कब जारी करेगी |

प्रदेश के shiksha mantree जी ने कहा था,कि हमारी सरकार हर हाल में  REET Exam 02/09/2020 को ही आयोजित करवाएगी | लेकिन उनके वादे भी धरे ही रख गए | फिर उन्होंने  corona का बहाना बताकर REET को टाल दिया था |

उसके बाद उन्होंने कहा कि  Bhajpa Sarkar  का षड्यंत्र भी REET Exam  में परेशानी का सबसे बड़ा कारण है इससे आप खुद अनुमान लगा सकते हो, कि  REET Exam इस वर्ष होगी या फिर नए साल में ही आयोजित होगी अगर September month में भी सरकार द्वारा विज्ञप्ति जारी की जाती है, तो 1Month आवेदन प्रक्रिया के लिए दिया जाता है |

यानी October month में आवेदन प्रक्रिया हो जाये तो, उसके बाद भी अभ्यर्थियों को काम से कम 3 month का time और दिया जाता है | ऐसे में भी exam जनवरी या फरवरी माह में ही होना संभव है | इसलिए REETपरीक्षा अब वर्ष 2021 में ही होने की ज्यादा संभावनाएं लग रही है |

Author: vicky

Hello, I am Author, decode to know more: In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. In commodo magna nisl, ac porta turpis blandit quis. Lorem ipsum dolor sit amet.

0 Comments:

E-mail Newsletter

Sign up now to receive breaking news and to hear what's new with us.

Recent Articles

© 2014 Latest News & Job. WP themonic converted by Bloggertheme9. Published By Gooyaabi Templates | Powered By Blogger
TOP